Bihar Sub Inspector Online 2023: बिहार सरकार गृह विभाग में पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दी गई है। इसका ऑनलाइन शुरू है। जिसका अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023 तक रखा गया है। एवं कुल पदों की संख्या 1275 है। आवेदन कैसे करना है। कौन-कौन आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है। ध्यान पूर्वक पड़े।
आवेदन करने हेतु पात्रता
भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। पुरुष महिला एवं थर्ड जेंडर आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 1 अगस्त 2023 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्र सीमा
- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष है।
- अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर किया जाएगा।