Jharkhand Old Age Pension Online

झारखंड पेंशन योजनाओं की जानकारी इस लेख के अंतर्गत आप देखेंगे किस प्रकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme)/ वृद्धजन पेंशन योजना (Jharkhand Old Age Pension)/दिव्यांग पेंशन योजना (Disability Pension Scheme) के लिए आवेदन किए जाते हैं पेंशन योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी एवं Application कहां से करें आवेदन करते समय आपको कौन-कौन से दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता पड़ेगी, इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें Jharkhand Pension योजनाओं के बारे मेंAll Posts अधिक जानकारी के लिए.

Indira Gandhi National Old age Pension

Jharkhand Old age Pension– इंदिरा गांधी पेंशन योजना यह पेंशन योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष के व्यक्ति के लिए एवं 80 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए योग्य है, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाया जा रहा है | गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे है इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं

इस योजना का उद्देश्य

भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 के अनुसार 60 वर्ष या इससे अधिक ऐसे आयु वर्ग के असहाय, वृद्ध व्यक्तियों जिनके पास उनके खुद आय नहीं है उनके भरण पोषण के लिए नहीं है सरकार के तरफ से भरण-पोषण के लिए उन परिवार के सदस्यों को इस योजना के अंतर्गत वित्तीय 1000 रूपये प्सरति माह सहायता प्रदान किया जाता है

योजना का नाम केंद्र अंश राज्य अंश कूल
इंदिरा गांधी पेंशन योजना (60-79 Year) Rs. 200 Rs. 800 Rs. 1000
इंदिरा गांधी पेंशन योजना (80 Year) Rs. 500 Rs. 500 Rs. 1000
Jharkhand old age pension

Jharkhand Old Age Eligibility

झारखंड वृद्धजन पेंशन योजना चिड़िया आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है

  • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी रहना चाहिए
  • आवेदक को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की सूची में रहना चाहिए
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी को किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो
  • आवेदक का उम्र 60 वर्ष कम से कम रहना चाहिए

Required Documents for Apply Jharkhand old age Pension

  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • फोटो
  • पहचान पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र

Apply Process of Old age Pension 2021

झारखंड इंदिरा गांधी वृद्धा अवस्था पेंशन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में संबंधित अंचल अधिकारी के कार्यालय में आवेदन फॉर्म में सभी प्रकार की जानकारी भरकर एवं उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित कर संलग्न करके जमा करेंगे

  • झारखंड राज्य में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार की सूची में सम्मिलित होने संबंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति
  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • अगर आधार कार्ड नहीं है तो इसके जगह पर स्वघोषणा पत्र
  • बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति यह सब आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें

Declaration of not having following

  • झारखंड इंदिरा गांधी वृद्धजन पेंशन योजना मोटर चालित दो पहिया /तीन पहिया /चार पहिया वाहन मछली पकड़ने वाले नव धारक परिवार
  • मशीन चलीत तीन /चार पहियों वाली कृषि उपकरण धारक परिवार
  • 50000 या उससे अधिक मानक सीमा के किसान क्रेडिट कार्ड धारक परिवार
  • सरकारी सेवा में सम्मिलित परिवार
  • सरकार की पंजीकृत कृषि उद्योग परिवार
  • परिवार का कोई भी सदस्य ₹10000 एवं अधिक कामता है
  • आयकर अदा करने वाले परिवार
  • सेवा कर अदा करने वाले परिवार
  • सभी कमरों की पक्की दीवारों और छात के साथ तीन अथवा अधिक कमरे धारक परिवार
  • रेफ्रिजरेटर धारक परिवार
  • लैंड लाइन धारक परिवार
  • कम से कम सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ जमीं धारक परिवार
Home Click Here
Jharkhand Pension Click Here

Leave a Comment