Today IPL Match Dream11 Team अगर आप भी जीतना चाहते हैं Dream11 से पैसा तो इस तरह से टीम

7Today IPL Match Dream11 Team नमस्कार दोस्तों, कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 में 14 अप्रैल के शाम 7:30 बजे एक मैच खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कहां हो रहा है भारत में इन दिनों आईपीएल 2023 खेली जा रही है। IPL दुनिया की सबसे प्रचलित T20 लीग है और ये इस लीग का 16वां सीजन है इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है।

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कहां हो रहा है

कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मैच कोलकाता टीम के घरेलू मैदान ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जायेगा. जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया. पिछला मैच इसी मैदान पर kkr व rcb के बीच खेला गया था. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बना डाले थे जिसके जबाव में rcb 123 रनों पर सिमट गई थी।

Today IPL Match Dream11 Team

समय शाम 7:30 बजे
तारीख 14 अप्रैल, शुक्रवार
मैदानईडन गार्डन, कोलकाता 

यह मैच शाम 7:30 बजे चालू होगा.

ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता आईपीएल रिकॉर्ड | eden gardens stadium ipl record

वैसे तो कोलकता की इस पिच पर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी खेले है इसके अलावा कोलकाता काफी आईपीएल मैचों की भी मेजबानी की है. ईडन गार्डन आईपीएल में कोलकाता टीम का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर अब तक कुल 78 आईपीएल मैच खेले जा चुके है जिसमें से 32 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 45 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए है
कुल आईपीएल मैच – 78
पहले बल्लेबाजी – 32 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी – 45 मैच जीते
ईडन गार्डन की इस पिच पर आईपीएल में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 162 रन है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम 147 की औसत से रन बनाती है.
  • पहली पारी का औसत – 162
  • दूसरी पारी का औसत – 147

ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score – 232/2 (KKR)
इस पिच पर एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता टीम के ही नाम है. साल 2019 में kkr ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना डाले थे जिसके जवाब में मुंबई टीम ने 198/7 रन ही बना सकी थी।

कोलकाता क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम रन

Lowest score – 81/10 (RR)
जबकि इस मैदान पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है. साल 2011 में राजस्थान टीम कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों पर सिमट गई थी. कोलकाता ने ये 13.2 ओवरों मैच 8 विकेट से जीत लिया था।

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता पर सबसे ज्यादा रन

वैसे तो कोलकता की इस पिच पर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी खेले है इसके अलावा कोलकाता काफी आईपीएल मैचों की भी मेजबानी की है. ईडन गार्डन आईपीएल में कोलकाता टीम का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर True तक कुल 78 आईपीएल मैच खेले जा चुके है जिसमें से 32 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 45 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए है
  • कुल आईपीएल मैच – 78
  • पहले बल्लेबाजी – 32 मैच जीते
  • पहले गेंदबाज़ी – 45 मैच जीते
ईडन गार्डन की इस पिच पर आईपीएल में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 162 रन है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम 147 की औसत से रन बनाती

कोलकाता वर्सेस हैदराबाद आईपीएल रिकॉर्ड

Sunrisers hyderabad vs kolkata knight riders हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है. अब तक कोलकाता व हैदराबाद के बीच 23 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से 15 मैच कोलकाता ने जीते है जबकि हैदराबाद मात्र 8 ही मैच जीत सकी है. Kkr vs srh head to head record के अनुसार कोलकाता टीम हैदराबाद पर काफी भारी दिख रही है।
  • कुल मैच – 23
  • कोलकाता ने जीते – 15
  • हैदराबाद ने जीते – 08

Today IPL Match Dream11 Team

बैट्समैन के पॉइंट- Make Dream 11 IPL Team

Batting Points (बैट्समैन के पॉइंट )T20ODITest
Run+1+1+1
Boundary Bonus (4)+1+1+1
Six Bonus (6)+1+2+2
30 Runs Bonus+2No PointNo Point
50 Runs Bonus+8+4+4
100 Runs Bonus16+8+8
0 Run Out (All Batsman)-2–3–4

गेंदबाज के पॉइंट्स Bowling Points Table

Bowling Points (गेंदबाज के पॉइंट्स)T20ODITest
Wicket+25+25+16
LBW Out Bonus+8+8+8
3 Wicket Bonus+4No PointNo Point
4 Wicket Bonus+8+4+4
5 Wicket Bonus+16+8+8
Maiden Over (0 Run Over)+12+4No Point

फील्डर के पॉइंट Fielding Points Table

Fielding Points (फील्डर के पॉइंट्स)T20ODITest
Catch+8+8+8
3 Catch Bonus+4+4No Point
Stumping+12+12+12
Run Out (Direct Hit) (1 Player )+12+12+12
Run Out ( Not a direct Hit) (2 Player )+6+6+6

फील्डर के पॉइंट Other Points Table

Other PointsT20ODITest
Captain (कैप्टन)2x (Double)2x (Double)2x (Double)
vice – Captain (वाइस कैप्टन)1.5x1.5x1.5x
Lineup (Start)+4+4

+4

Today Match IPL Team

Today IPL Match Dream11 Team

सारांश –

इस लेख में आपको कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (KKR vs SRH match report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई है. आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता व हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
Updated: April 17, 2023 — 6:50 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *