Scholarship Online 2022-23 Bihar: All the students are informed that the online application for Post Matric Scholarship has been invited by the Education Department, Government of Bihar, the information related to applying for the scholarship is given below, which the students should read carefully and apply.
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शिक्षा विभाग बिहार सरकार की तरफ से आमंत्रित कर दिया गया है स्कॉलरशिप आवेदन करने से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है जिसे विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें.
Scholarship Online 2022-23 Bihar
Online application for the academic year 2022 on this PMS Portal portal and through mobile application under Scheduled Caste Pravishikotar Scholarship Scheme and Scheduled Tribe Admission Sikotar Scholarship Scheme and Chief Minister Scheduled Caste and Scheduled Tribe Admission to Scholarship Scheme from 5/11/2022 You can apply till 5/12/2022. More information related to applying online is available on the portal.
अनुसूचित जाति प्रविशिकोतर छात्रवृत्ति योजना एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेश सिकोतर छात्रवृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेश जी को तक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022 हेतु इस PMS Portal पोर्टल पर एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 5/11/2022 से लेकर 5/12/2022 तक आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित अधिक जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है.
Beneficiaries List PMKisan 2023: अभी देख लें अपना नाम सूचि में 12वी Check Now

योजना का नाम? | Post Matric Scholarship Online |
विभाग का नाम? | Education Department govt. of Bihar |
शैक्षणिक योग्यता | Studying Higher education |
आवेदन करने की तिथि | 5/11/2022 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि? | 5/12/2022 |
आवेदन करने की प्रक्रिया | Online |
महत्वपूर्ण कागजात? |
|
Official Website | pmsonline.bih.nic.in |
Eligibility for Post Matric Scholarship Bihar 2022
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना बिहार राज्य के स्थायी निवासी पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र / छात्राओं के लिए संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत निम्नांकित छात्र/छात्रा प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के लिए योग्य होंगे।
- Applicant must be a permanent resident of Bihar state.
- The applicant’s caste should be included in the list of Backward Classes and Extremely Backward Classes and Scheduled Castes and Scheduled Tribes issued by the State Government.
- प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति हेतु संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार आवेदक सहित माता-पिता / अभिभावक का अधिकतम कुल वार्षिक आय वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रु 3 लाख तक होना चाहिए। तथा
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवेदक के माता – पिता/ अभिभावक के वित्तीय 2022-23 से आय की अधिसीमा 3 लाख तक की गयी है। भविष्य में माता पिता/ अभिभावकों के अधिकतम लाभ के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा निर्गत आदेश लागू माना जाएगा ।
- प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत मैट्रिक / प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्र / छात्रा ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है।
- एक स्तर का कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद दूसरे समकक्ष कोर्स में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति के हकदार नहीं होंगे, यथा-
- I.Sc. की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद I.A., B.A. की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद B.Com. एवं M.Sc. करने के बाद M.A कक्षा में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।
- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग में आवेदक के माता-पिता के मात्र 02 (दो) पुत्रों को ही प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
- यह नियम पुत्रियों पर लागू नहीं होगा, किन्तु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में यह नियम लागू नहीं होगा।
Anganwadi Apply Form 2022 Bihar: 47 जगहों पर सेविका/सहायिका की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन
Apply Scholarship Online 2022-23 Bihar Step by Step- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करें
जो भी स्टूडेंट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए Online आवेदन करना चाह रहे हैं सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले सभी जानकारी अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें आवेदन करने के महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है इसे पालन करें
- आवेदन करने के लिए आवेदक इस वेबसाइट पर जाना होगा
- जो कैंडिडेट बीसी ईबीसी है वह अभी इंतजार करें उन लोगों का ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिवेट नहीं किया गया है (Those Candidates Who Are BC/EBC Wait Now Those Online Application Link Has Not Activated.)
- एससी एसटी स्टूडेंट अप्लाई पोस्ट मैट्रिक लिंक पर क्लिक करेंगे (SC ST Student will click on Apply Post Matric link.)
- आगे का पेज खुलने पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें (On the next page, click on New Student Registration.)
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद स्टूडेंट अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे एवं आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर सबमिट करें
SSPY उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन | दिव्यांग पेंशन | विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन
Apply Online (For SC & ST) | Click Here To Apply |
Applicant Login | Click Here To Login |
Download Notice | Click Here |