Rojgar Mela Bihar Registration: बिहार के 38 जिलों मेंरोजगार मेला आयोजन आज से शुरू मिलेगा अच्छा सैलरी

Rojgar Mela Bihar Registration: नौकरी तलाशने वालों के लिए अच्छा मौका है। बिहार में सभी 38 जिलों में रोजगार मेला आयोजन आज से शुरू हो रहा है। अगर आप भी नौकरी की खोज में है। तो यह रोजगार मेला आपको नौकरी दिला सकता है। इस रोजगार मेला में आपकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकता है। यहां आपको हम रोजगार मेला में शामिल होने के पूरी प्रोसेस बताएंगे किस प्रकार से रोजगार मेला में आप भाग ले सकते है।ं कौन से जिले में किस तारीख को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा एवं रोजगार मेला से जुड़ी अन्य सभी जानकारी

रोजगार मेला में कितनी कंपनियां ले रही है। भाग?

रोजगार मेला बिहार के 38 जिलों में आयोजित हो रहा है। इस रोजगार मेला में विभिन्न 56 कंपनियां भाग ले रही है। जो युवाओं को रोजगार देंगे कम से कम शैक्षणिक योग्यता एवं शैक्षणिक योग्यता रोजगार मेला में नौकरी आपको मिलने वाले है।ं नीचे आपको जिला के अनुसार रोजगार मेला तिथि निर्धारित की गई है। आप अपने जिला का तिथि अवश्य देखें और उस तिथि को रोजगार मेले में उपस्थित होकर नौकरी पाएं

Constable Bharti Bihar Online 2023 कॉन्स्टेबल की कई सारे पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

Educational qualification for employment?

रोजगार मेला में नौकरी, योग्यता के अनुसार दी जाएगी 10वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक रोजगार मिलने की संभावना है। Rojgar Mela Bihar Registration में जाने से पहले आपको पंजीकरण करना आवश्यक है। पंजीकरण कैसे करना है। पंजीकरण कहां पर करना है। इससे संबंधित सभी जानकारी इसी लेख में दी गई है। आप अच्छी तरह से पढ़े ताकि आप को रोजगार मिले में रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी दी है।

  • अभ्यर्थी का उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए
  • 8वीं , 10वीं , 12वीं , स्नातक ,स्नातकोत्तर , आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण व्यक्ति आवेदन कर सकते है
  • अभ्यर्थी को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है
  • अभ्यर्थी के पास शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र होनी चाहिए
Rojgar Mela Bihar Registration
Rojgar Mela Bihar Registration

कब से आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला?

रोजगार मेला राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में रोजगार मेला के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को काम दिया जाएगा यह रोजगार मेला श्रम संसाधन विभाग के आमंत्रण पर विभिन्न क्षेत्रों के 56 कंपनियों द्वारा आयोजित की जा रही है।, 15 नवंबर 2022 से प्रथम रोजगार मेला बेतिया जिले से शुरुआत की जाएगी सभी जिलों के रोजगार मेले की तिथि पहले से ही निर्धारित कर दी गई है। शिक्षित युवाओं को इस मेले में रोजगार का मौका दिया जाएगा जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं से लेकर स्नातक तक रखी गई है। रोजगार मेला सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा

UPPCL Assistant Accountant Online: पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहायक लेखाकार पदों की भर्ती

उम्मीदवार को रोज़गार मेला के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता है। दस्तावेज़ सूची नीचे दी गई है।

  • बायोडाटा की प्रति (3 Copies)
  • सभी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र – 10वीं / 12वीं / यूजी / पीजी / डिप्लोमा (3 Copies)
  • फोटो पहचान पत्र (आधार/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (3 Copies)

बिहार रोजगार मेला इन क्षेत्रों में मिलेगा युवाओं को रोजगार

रोजगार मेला में जाने से पहले Rojgar Mela में भाग लेने से पहले सभी लोगों को Registraion करना अनिवार्य है। रोजगार मेला में आईटी ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग, होटल मैनेजमेंट, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल, एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक, पावर प्लांट इंजीनियरिंग, क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनियां ने भी सहमति दी है।

Rojgar Mela Bihar Registration- रोजगार मेला में जाने से पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन?

  • Rojgar Mela Bihar Registration के लिए सबसे पहले, Online Registration के लिए अपने सभी आवश्यक दस्तावेज रखें।
  • NCS Portal की Official वेबसाइट पर जाएँ – https://www.ncs.gov.in
  • जॉब सीकर टैब पर क्लिक करें।
  • लिंक “New Registration / साइन अप” बटन पर क्लिक करें
  • पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
Rojgar Mela Bihar Registration
Rojgar Mela Bihar Online Apply

Employment Fair District Wise Date- रोजगार मेला जिला वाइज तिथि

जिलों का नाम मेला आयोजन की तिथि
बेतिया 15 नवम्बर
मुजफ्फरपुर 16-17 नवम्बर
वैशाली 18 नवम्बर
सिवान 19 नवम्बर
गोपालगंज 21 नवम्बर
भागलपुर 22-23 नवम्बर
मुंगेर 24-25 नवम्बर
मोतिहारी 25 नवम्बर
औरंगाबाद 26 नवम्बर
सरहसा 28-29 नवम्बर
नालंदा 30 नवम्बर
नवादा 01 दिसम्बर
डालमियानगर 02 दिसम्बर
बांका 03 दिसम्बर
अरवल 05 दिसम्बर
जहानाबाद 06 दिसम्बर
पूर्णिया 07-08 दिसम्बर
जमुई 08 दिसम्बर
बक्सर 09 दिसम्बर
भोजपुर 10 दिसम्बर
कटिहार 10 दिसम्बर
एतथारिया 12 दिसम्बर
किशनगंज 13 दिसम्बर
छपरा 14 दिसम्बर
लखीसराय 16 दिसम्बर
शेखपुरा 17 दिसम्बर
गया 19-20 दिसम्बर
खगड़िया 20 दिसम्बर

Important Links

Rojgar Mela Bihar Registration Click Here
Download Notice Click Here
Official Website Click Here

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”Rojgar Mela Bihar Registration कैसे करें?” answer-0=”रोजगार मेला बिहार में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसी लेख में सभी जानकारी बताई गई है अथवा आप एनसीएस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”रोजगार मेला में भाग कैसे लें?” answer-1=”रोजगार मेला में भाग वही लोग ले सकते हैं | जो नेशनल करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और शैक्षणिक योग्यता रखते हैं सभी जिलों का रोजगार मेला तिथि उपर्युक्त देख सकते हैं |” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”रोजगार मेला में कितनी कंपनियां भाग ले रही है?” answer-2=”रोजगार मेला बिहार 56 कंपनियां भाग ले रही है |” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”रोजगार मेला में आवेदन कहां से करें?” answer-3=”रोजगार मेला में आवेदन एनसीएस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और आपके जिले में जिस तिथि को रोजगार मेला आयोजित हो रही है आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर वहां पर जाकर रोजगार पाएं |” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

Leave a Comment