Rojgar Mela 2023 रोजगार मेला बम्पर बहाली सभी जिलों/राज्यों में रोजगार मेंला शुरू पंजीकरण शुरू है

Rojgar Mela 2023 ऑनलाइन अप्लाई बिहार में रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम को चला रही है। इसी क्रम में सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार की ओर से श्रम संसाधन विभाग और बिहार कौशल विकास मिशन की सहायता से राज्य में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। बताते चलें कि इसके तहत राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

रोज़गार मेला का आयोजन

बता दें कि बिहार के सभी 38 जिलों में रोजगार मेला का आयोजन होता है। इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी तथा प्राइवेट कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा बिहार के नागरिक को उनकी शिक्षा के आधार पर कार्य दी जाती है।

Post Office MIS Scheme 2023: इस स्कीम से कमाये हर महिने ₹ 8,875 रुपय, जाने क्या है पूरी योजना?

Bihar Rojgar Mela 2023 उद्देश्य क्या है।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार रोजगार मेला एक ऐसा आयोजन है जिससे छात्रों और नियोक्ताओं को एक दूसरे से मिलने और अपनी संबंध स्थापित करने का अवसर पर चर्चा करने का मौका मिलता है। रोजगार मेले में देश के छोटे-बड़े उद्योग कंपनी भाग लेते हैं। B इस मेले में शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास से लेकर ITI, B.Tech, BBA, BCA, MBA & MBBS योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाते हैं।

वही रोज़गार मेले में 15 हज़ार से 20 हज़ार रुपए तक सैलरी दी जाती है। वही कुछ खास पदों के लिए ₹50000 तक भी दिए जाते हैं। रोजगार मेले में इन सभी पद के लिए भर्तियां निकाली जाती है।
Technician, electrician, painter, telecaller, sales consultant, customer relation, ward boy, supervisor, radiologist medical officer, marketing executive, marketing manager इनके अलावा पब्लिक रिलेशन ऑफिसर समेत कई अन्य पद पर बहाली ली जाती है।

State Bank of India: के साथ करे काम, SBI दे रहा घर बैठे 70,000 रुपए/महिना कमाने का मौका, बस करना होगा यह काम

rojgar mela 2023

Rojgar Mela 2023 Highlights

Rojgar Mela NameLocationOrganizing AuthorityDateTime
Skill India Rojgar MelaDelhiNational Skill Development Corporation (NSDC)15th to 17th March 202310:00 AM to 5:00 PM
Mega Job FairMumbaiMaharashtra State Skill Development Society (MSSDS)22nd to 24th March 20239:00 AM to 6:00 PM
Rojgar Mela 2023BangaloreKarnataka State Government5th to 7th April 202311:00 AM to 7:00 PM
Employment FairChennaiTamil Nadu Skill Development Corporation (TNSDC)12th to 14th April 202310:00 AM to 5:00 PM
Job Mela 2023HyderabadTelangana State Level Police Recruitment Board (TSLPRB)19th to 21st April 20239:00 AM to 4:00 PM

Note: The dates and times mentioned above are subject to change, and interested candidates are advised to verify the details with the organizing authorities before attending the event.

Bihar Rojgar Mela 2023 Online Apply: पात्रता

  • बिहार रोजगार मेला में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  • आवेदक बिहार राज का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास से लेकर अन्य शैक्षणिक योग्यता के आवेदक जा सकते हैं।
  • बिहार रोजगार मेला के तहत रोजगार पाने के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • राज्य का कोई भी बेरोजगार युवक या युवती मेले में रोजगार पाने के लिए आवेदन कर सकता है।
  • युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर रोज़गार दीया जायेगा।
  • आवेदक अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार मेले में उपस्थित किसी भी कंपनी या फिर रोजगार देने वाली संस्थान का चयन किया जा सकता है।
  • बिहार रोजगार मेले का आयोजन बिहार के 38 जिलों में नियमित रूप से होती है।
  • जिसके लिए श्रम एवं नियोजन निदेशालय द्वारा तिथि की घोषणा की जाएगी।

Bihar Rojgar Mela 2023 Online Apply जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का बायोडाटा
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड/ पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पास्पोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक

13 वी क़िस्त सरकार ने किया जारी पीएम किसान योजना लाभार्थी यहाँ से चेक कर सकेंगे अपना पेमेंट

Bihar Rojgar Mela 2023 Online Registration

जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र आधार कार्ड और कलर फोटो के साथ बायोडाटा लेकर कैंप में पहुंच सकते हैं। कैंप में भाग लेने वाले अभ्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर वह मेले में स्थापित रजिस्ट्रेशन काउंटर NCS पोर्टल अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Bihar Rojgar Mela 2023 बिहार रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे भरे फॉर्म।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए नेशनल करियर सर्विस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर Registration मे Jobseeker का विकल्प पर चयन करें।
  • इसके बाद UID टाइप पूछा जाएगा, जिसमे UAN no या PAN Card सलेक्ट कर सकते हैं।
  • UID दर्ज करने के बाद बिहार रोजगार मेला का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्टेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें।
  • आधार नंबर मोबाइल नंबर जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
  • के बाद संबंधित दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • दुबारा Registration Verification का फॉर्म खुलेगा यहां रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन करें।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेश वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।

स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता Bihar Rojgar Mela 2023

जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हमारा पूरा फोकस स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी है।

जिन अभ्यर्थियों का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है उनके लिए रोजगार मेला में रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाया जाएगा वहां On Spot Registration करने की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी बेरोजगार युवाओं से निवेदन है कि रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

 

RojGar Meal Registrationwww.scholarships.gov.in
Join Telegram newClick Here
Home Page newClick Here