PM-Kisan Payment Status- पीएम किसान निधि के अंतर्गत सभी के खाते में ₹2000 दिवाली से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
PM Kisan निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर 2022 यानी- PM-Kisan Payment Status दिन के 12:00 बजे से प्रत्येक PM Kisan लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ₹2000 भेजना शुरू कर देंगे इसकी घोषणा अधिकारिक तौर पर पहले किया जा चुका है एवं अधिकारीक वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है अगर आप लोग PM Kisan Beneficiary Status देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे या अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PM Kisan पेमेंट स्टेटस का देख सकते हैं
PM-Kisan Payment Status (17th October 2022)
जैसे कि सभी PM Kisan भाइयों को पता होगा कि 17 अक्टूबर 2022 को उनके खाते में ₹2000 आने वाले हैं इसकी पुष्टि के लिए आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने 12वी किस्त की जानकारी ले सकते हैं
- PM-Kisan Payment Status ₹2000 स्टेटस देखने के लिए इस pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद होम पेज पर Beneficiary Status पर क्लिक करेंगे
- और अपना आधार नंबर या PM Kisan में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके
- अपने 12th Instalment की जानकारी ले सकते हैं
कैसे पता करें पीएम-किसान का दसवीं किस्त?
PM-Kisan Payment Status Today: जैसे कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू किया गया था उस समय से लेकर अभी तक 9 किस्तों का भुगतान हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कर किया जा चुका है आज 17 अक्टूबर 2022 को हुए 12वे किस्त की भुगतान PM Kisan लाभार्थी को करेंगे आप अपने 12वी क़िस्त की पुष्टि यहां से कर सकते हैं
- इस https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx पोर्टल पर जाने के बाद
- बेनिफिशियरी स्टेटस पर Press करें एवं जानकारी दर्ज करने के बाद गेट डाटा पर क्लिक करें
- अब आपको इंस्टॉलमेंट के अनुसार सारे कॉलम दिखाई देंगे जिनमें से 11 किस्तों का भुगतान हो गया है
- Rft Signed by State For 11th Installment जेनरेटेड दिखाई देगा लेकिन 12th Installment में नहीं,
- 17 अक्टूबर 2022 के बाद यह आपको दिखाई देने लग जाएगा नीचे आपको इमेज दर्शाया गया है
- जहां पर 17 अक्टूबर 2022 के बाद 12th Installment देख सकते है

New Farmer Registration | Click Here |
Edit Aadhar Failure Details | Click Here |
PM-Kisan Payment Status | Click Here |
Update Self Registered Farmers | Click Here |
पीएम किसान 12वीं किस्त कब आएगा?
17 अक्टूबर 2022 को 11:00 से सभी पीएम किसान लाभार्थी के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा
पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
PM Kisan योजना की क्या विशेषता है?
इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को उनकी खेती सहायता के लिए ₹2000 4 महीने पर दिया जाता है कुल मिलाकर 1 वर्ष में ₹6000 किसानों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं