Majdoor Registration UP, Eligibility, Payment Status Apply Online All Steps

Majdoor Registration: उत्तर प्रदेश के वह सभी काम का जो असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं वह लोग सरकार के द्वारा जारी किया गया मजदूर रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं एवं योजना का लाभ ले सकते हैं आर्टिकल में मजदूर पंजीकरण कैसे करना है इसके बारे में पूरी डिटेल से बताया गया है अगर आप Majdoor Registration की जानकारी ले लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

e Shram Portal पर कौन लोग पंजीकरण कर सकते हैं इसका सूची पहले ही सरकार में जारी कर दिया गया है और साथ में नीचे लिस्ट भी हम आपको दे दिए हैं जहां से आप यह जानकारी ले सकते हैं और संगठित कामगार के अंतर्गत कौन-कौन से श्रमिक आते हैं तो आइए जानते हैं कैसे Majdoor Registration करना है

Majdoor Registration Uttar PRadesh

Latest Update: eShram Portal पर रजिस्ट्रेशन करने का कोई शुल्क नहीं है आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या खुद से आधार रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से e-Shram कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

eShram Card Occupation list Unorganised Workers

नीचे असंगठित कामगार की कार्य के अनुसार नाम दिया गया है निम्न कार्यों में संलग्न सभी लोग eShram Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने का लिंक इसी आर्टिकल में नीचे दिया गया है-

  1. छोटे और सीमांत किसान
  2. बढ़ई
  3. ऑटो चालक
  4. खेतिहर मजदूर
  5. नमक कार्यकर्ता
  6. रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  7. बढ़ई
  8. शेयर क्रॉपर्स
  9. ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  10. टेनरी कार्यकर्ता
  11. मछुआरों
  12. आरा मिलों में काम करने वाले सामान्य सेवा केंद्र
  13. पशुपालन में लगे लोग
  14. दाइयों घर की नौकरानी
  15. बीड़ी रोलिंग घरेलू श्रमिक
  16. सड़क विक्रेताओं लेबलिंग और पैकिंग
  17. नाइयों मनरेगा कार्यकर्ता भवन और निर्माण श्रमिक
  18. सब्जी और फल विक्रेता
  19. आशा कार्यकर्ता
  20. चमड़े के कर्मचारी
  21. समाचार पत्र विक्रेता
  22. दूध डालने वाले किसान
  23. बुनकरों
  24. रिक्शा चलाने वाले प्रवासी मजदूरों

मजदूर रजिस्ट्रेशन करने से पहले निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातों को अवश्य पढ़ें

  • कर्मकार की नवीनतम फोटो अधिकतम 50 KB तक अपलोड रखें |
  • Declaration Form को डाउनलोड करें फिर भर के अधिकतम 200 KB तक अपलोड करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे | Download :- Declaration Form
  • आधारकार्ड और बैंक की डिटेल्स फॉर्म भरते समय अपने पास रखें और सही डिटेल्स भरें |
  • OTP वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपने पास रखे |
  • फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखें |
  • उचित डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करें | तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे |
eShram Card Holder Get Jobs
eShram Card Holder Get Jobs
  • आवेदन भरने के बाद 60 रुपया का भुगतान ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से करें |
  • ऑनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application से डाउनलोड हो जायेगा |
  • UPSSB में रजिस्ट्रेशन करने के लिए UPBOCW मे रजिस्ट्रेशन नही होना चाहिए | UPBOCW में रजिस्ट्रेशन की स्थिति में UPSSB में एप्लीकेशन स्वता निरस्त मानी जाएगी |
  • मै Aadhar Number धारक, UIDAI के माध्यम से EKYC के प्रयोजनार्थ UIDAI के साथ आधार ओ०टी०पी० का उपयोग करके और इसे उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के डाटा बेस के साथ सीडिंग करके उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड को अपनी सहमति प्रदान करता/करती हूँ।
  • Offline Challan के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 से 72 घंटे में View Application से डाउनलोड होगा | धन्वाद

How Apply Majdoor Registration ई-श्रम कार्ड (e-shram card) – अनलाइन कैसे बनाएं

Step 1: ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/ पर जाना होगा

Step 2: या फिर अपने नजदीक किसी भी CSC सेंटर पर जाकर बनवा सकते हैं

Step 3: Registration लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर और Captcha दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करें

eshram card majdoor registration
eshram card majdoor registration

Step 4: ओटीपी वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आधार डिटेल आपके सामने दिखाई देगा

Step 5: आपको अपने जानकारी भरते जाना है उसके बाद सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते जाना है

Step 6: सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर देना है आपका eShram Card बनकर तैयार हो जाएगा

Step 7: आप उसे प्रिंट आउट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं

Majdoor RegistrationClick Here
Payment StatusClick Here
DbtBihar.ComHome