IPL Players OUT 2023 से अब तक बाहर हुए ये 10 खिलाड़ी, इनमें 4 इंडियन प्लेयर भी हैं शामिल

IPL Players OUT 2023: से अब तक अलग-अलग कारणों से 10 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, जिनमें 4 भारतीय भी शामिल हैं। ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले जुड़ गए थे। पंत को एक्सीडेंट हुआ था।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 के सीजन को शुरू होने में अभी थोड़ा सा वक्त है, लेकिन 23 मार्च तक 10 टीमों वाली इस टी20 लीग से 10 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। 9 खिलाड़ी तो पूरी तरह बाहर हो चुके हैं, जबकि एक खिलाड़ी पर थोड़ा संशय है कि वह कुछ मैच खेल सकता है। हालांकि, इस बात की संभावना भी कुछ ही पर्सेंट है कि वह खिलाड़ी आईपीएल खेलेगा।

आईपीएल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है यहाँ देखे सभी जानकारी

दरअसल, आईपीएल की अलग-अलग टीमों के 10 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जिनके कारण अलग-अलग हैं। हालांकि, ज्यादातर खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। वहीं, इस लिस्ट का हिस्सा चार भारतीय खिलाड़ी भी हैं। इनमें सबसे पहले नाम ऋषभ पंत का आता है, जो दिसंबर 2022 के आखिर में हुई कार दुर्घटना के बाद से अभी तक अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं।

IPL Players OUT 2023

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके

दूसरे भारतीय इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो कमर की चोट के कारण काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेले और अब उनकी बैक सर्जरी हुई है। ऐसे में वे अगले कई महीनों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहे हैं। तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं। वह भी चोट के कारण इस साल आईपीएल 2023 से दूर रहेंगे। वहीं, चौथे भारतीय श्रेयस अय्यर हैं, जिनको लेकर थोड़ा संशय है।

IPL 2023 में विरोधी टीमों को चित कर देंगे ये 5 खिलाड़ी, सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी

इसके अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है, जबकि झाय रिचर्डसन चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इंग्लैंड के दो खिलाड़ी इस साल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, जिनमें विल जैक्स और जॉनी बेयरेस्टो का नाम है। वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन भी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हैं।

ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

  1. Rishabh Pant (out)
  2. Jasprit Bumrah (out)
  3. Famous Krishna (Outside)
  4. Shreyas Iyer (Doubtful)
  5. Jhye Richardson (out)
  6. Will Jacques (out)
  7. Kyle Jamieson (out)
  8. Jonny Bairstow (out)
  9. Pat Cummins (decided not to play)
  10. Steve Smith (decided not to play)

IPL 2023 Time Table Download Scheduled आईपीएल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है यहाँ देखे सभी जानकारी

Direct Link To PM kIsan ChecknewClick Here
Join Telegram newClick Here
Home Page newClick Here