Gramin Dak Sevak Online: ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन 38 हजार 926 पदों पर सीधी बहाली

Gramin Dak Sevak Online– भारतीय डाक विभाग तरफ से विभिन्न जोनों में भर्ती के लिए और 30926 पदों पर बहाली Mark Basis के आधार पर Online Form आमंत्रित किया गया है पद का नाम- ग्रामीण डाक सेवक, असिस्टेंट पोस्टमैन, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Notification Download कर ले सभी जानकारी आवेदन फॉर्म से संबंधित पढ़ ले उसके बाद ही Gramin Dak Sevak Online आवेदन करें ऑनलाइन आवेदन एवं फॉर्म से महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के नीचे पढ़ें

Gramin Dak Sevak Vacancy 2022

भारतीय डाक विभाग की तरफ से वर्तमान में जो भर्ती निकाली गई है उसका उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष रखा गया है कैटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट रहेगा जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं नीचे ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित लिंक दिया हुआ है जाके लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

gramin dak sevak online form

Latest Update: Direct Recruitment to DAK SEVAK/Branch Post Master, Assistant Branch Post master Read all criteria before online application.

Department Name Indian Post Department
Apply Mode Online
Total Post 38926
Starting Date 02.05.2022
Last date 05.06.2022
Application Fee Rs. 100/-
Official website https://www.indiapost.gov.in/

Gramin Dak Sevak OnlineEligibility

जो अभ्यार्थी ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी भी राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण रहना आवश्यक है साथ ही साथ अभ्यार्थी को साइकिल चलाने का अनुभव रहना चाहिए एव और स्थानीय भाषा बोलना एवं लिखना तथा पढ़ना आना चाहिए

  • 10th Pass
  • Knowledge of Local Language
  • Exprience of Ride Bycycle

Gramin Dak Sevak Online – Selection Process

सबसे पहले जितने भी Online आवेदन भरे जाएंगे जो आवेदन पूर्ण रूप से भरा गया रहेगा साथ ही उसका पेमेंट हुआ रहेगा उन्हें एक्सेप्ट होने के बाद दसवीं कक्षा में मार्क के आधार पर सभी का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हीं विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिस विद्यार्थियों के पास उच्च सिक्षा Higher educational qualification रहेगा उसके लिए weightage दिया जाएगा

  • Based on 10th Mark-Sheet
  • Weightage for Higher Education

Apply for Post Office Jobs 2022Gramin Dak Sevak Online 2022 आवेदन करें

ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदक के ईमेल आईडी पर एक यूजरनेम और पासवर्ड आता है जिसके माध्यम से लॉगिन करेंगे और आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरेंगे जैसे शैक्षणिक योग्यता पर्सनल इंफॉर्मेशन और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  • ग्रामीण डाक सेवक फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस https://indiapostgdsonline.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करें
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म fee जमा करें
  • उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरे
Gramin Dak Sevak Bharti
Gramin Dak Sevak Bharti

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”Gramin Dak Sevak Online आवेदन कहां से करें ?” answer-0=”भारतीय डाक सेवा के तरफ से वर्तमान में जो भर्ती निकाली गई है इसका ऑनलाइन आवेदन 2 मई 2022 से लेकर 5 जून 2022 तक रहेगा इस https://indiapostgdsonline.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”डाक सेवक ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि कब तक है?” answer-1=”भारतीय डाक विभाग की तरफ से डाक सेवक भर्ती असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक रखा गया है” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”डाक सेवक भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं ?” answer-2=”वह सभी भारतीय नागरिक जिसका उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष हो जो दसवीं कक्षा उद्देश्य कर लिए हैं वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सभी जानकारी लेने के बाद आवेदन कर सकते हैं” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

official site Click Here

Leave a Comment