Gramin Dak Sevak Merit List 2022: ग्रामीण डाक सेवक की तरफ से 38926 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था, ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है इसमें किसी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन Exam नहीं लिया जाता है दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती से जुड़ी अपडेट किस प्रकार से प्राप्त करें, एवं इस का आवेदन कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी मैं इस आर्टिकल में दूंगा इस indiajobportal.in पर जो भी जानकारी आती है real होता है, Gramin Dak Sevak Merit List अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को अवश्य ही Visit करें, ग्रामीण डाक सेवक के तरफ से अभी तक छठा मेरिट लिस्ट जारी किया जा चुका है, आइए जानते हैं किस प्रकार से आप अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर पाएंगे
अंत, में मैं इस आर्टिकल के नीचे ग्रामीण डाक सेवक के तरफ से जारी की गई 6th Merit List के बारे में डायरेक्ट लिंक दिया हूं जहां से आप लोग डाउनलोड कर पाएंगे इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार के सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं
Gramin Dak Sevak Merit List
ग्रामीण डाक सेवक के तरफ से कुल पदों की संख्या और 30926 है, इनमें से प्रथम मेरिट लिस्ट 17 जून 2022 को जारी किया गया था, दूसरा Merit List 20 जुलाई 2022 को किया गया था एवं तीसरा मेरिट लिस्ट 2 अगस्त 2022 को, चौथा मेरिट लिस्ट 25 अगस्त 2022 को पांचवा मेरिट लिस्ट 22 सितंबर 2022 को तथा छठा मेरिट लिस्ट 21 अक्टूबर 2022 को जारी किया, अगर आप भी Gramin Dak Sevak भर्ती हेतु आवेदन किए हैं तो यहां से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम देखें
- Assam / Uttarakhand Result: 15/06/2022
- Chhattisgarh, Haryana, Himachal Pradesh, North Eastern, Odisha, Punjab Result: 17/06/2022
- 2nd Result: 20/07/2022
- Third Result: 02/08/2022
- 4th Result: 25/08/2022
- 5th List / Result: 22/09/2022
- 6th List / Result: 21/10/2022
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसके लिए ग्रामीण डाक सेवक की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट तैयार किया गया है जहां पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, नई भर्ती के बारे में नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं एवं जारी किए गए रिजल्ट भी आप देख सकते हैं
- रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होती है
- प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करना होता है
- दूसरे चरण में आवेदन शुल्क जमा करने होते हैं एवं तीसरे चरण में आवेदन को पूर्ण रूप से भरकर सबमिट करना होता है
Download Gramin Dak Sevak Merit List 2022
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ग्रामीण डाक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं लेफ्ट साइड (बायाँ तरफ) में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट पर क्लिक करें, अब जिस राज्य का मेरिट लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, उसके बाद सभी मेरिट लिस्ट आपके सामने दिखाई देगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें
- For download Gramin Dak Sevak Merit List Visit Official Webiste https://indiapostgdsonline.gov.in
- Click on Shortlisted Candidates
- Now Click On State >> Now Click Number of Merit list
Gramin Dak Sevak Merit List | Click Here |
GDS 7th List | Click Here |
Conclusion
हमने अपने अनुभवों के आधार पर Gramin Dak Sevak के तरफ से VI Merit list जारी किया गया इसे डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपके पास कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करें अथवा ईमेल आईडी पर भेजें.
FAQ
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”I wish to apply for GraminDakSevaks. I am unable to find the link?” answer-0=”Candidates can Register in the website for applying to any division of any circle. Candidate can “Apply Online” only when the particular schedule of notification issued for all the circles. Generally, the schedule of notifications will be in twice in a year January and July. For the upcoming notifications, details are available in the website.” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”I have registered for the post of Gramin Dak Sevaks. Where do I find my further status?” answer-1=”On Registration into the site candidate gets one Registration number with which candidate can login basing on OTP and can view the status of submitted application. The Registration number is valid for the two schedules of the notification in a calendar year i.e with the same registration number candidate can apply two schedules in a year and the status of application can also be found by giving registration number in the candidate portal.However, this provision will be available for the live schedule submitted applications only.” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”I am not able to register with the given mobile number?” answer-2=”Only one mobile number is mapped to one registration number. This should be of candidate. The same mobile number cannot be used for other registration. The same candidate also should not register twice.” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]