CTET Online New Registration 2022: अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो सीटीईटी सर्टिफिकेट रहना आपके लिए बहुत ही जरूरी है आज से सीटीईटी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है मैं हमेशा आप लोगों को ताजा अपडेट इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाते रहता हूं अगर आप भी सरकारी नौकरी, Online Form इत्यादि जानकारी लेना चाहते हैं तो हमेशा सर्च करें इंडिया जॉब पोर्टल (indiajobportal.in) आइए जानते हैं CTET के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से करेंगे एवं आवेदन कहाँ से करें
अंत, में इस वेबसाइट के नीचे महत्वपूर्ण लिंक का सेक्शन दिया गया है जहां से आप CTET का Online आवेदन एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं
CTET Online New Registration 2022
CTET Online Apply 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CTET का EXAM December में होने वाला है सूचना जारी कर दी गई है सीटीईटी कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा के लिए Online Application शुरू कर दिया गया है आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है
Name of Board | Central Board of Secondary Education |
Article | Central TET Online Form 2022 |
Online Starting Date | 31/10/2022 |
Application Fee |
For Paper-I
For Paper- I and II
|
Online Last date | 24/11/2022 |
Application Mode | Online |
Job Type | Teacher (For Class I to V & VI to VIII) |
Eligibility |
|
Examination Type | Online CBT |
Language | 20th Language |
Exam Edition | 16th |

Documents to be Upload
- Latest photographs and signature should be in jpg format.
- Size of the photo image must be greater than 10 kb and less than 100 kb.
- Size of the signature image must be greater than 3 kb and less than 30 kb.
- Image Dimension of photograph should be 3.5 cm(width) * 4.5 cm(Height) only
- Image Dimension of signature should be 3.5 cm(length) * 1.5 cm(Height) only
Also, Read- Central TET Online Form 2022: CTET Apply Online, Eligibility Download Notification
सीटीईटी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
जो स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं सबसे पहले नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह से पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होगा, प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करना होता है, दूसरे चरण में लॉगिन करके आवश्यक जानकारी भरने होते हैं एवं तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को एप्लीकेशन फी पेमेंट करना होता है उसके बाद अंतिम रूप से फॉर्म को सबमिट करना पड़ता है
- Step 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें
- Step 2: यहां पर जाने के बाद होम पेज पर New Registration पर क्लिक करें

- Step 3: आगे का Page खुलेगा यहां पर सभी दिशानिर्देश पढ़ लें

- Agree बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा यहां पर स्टूडेंट Personal Address जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आईडेंटिफिकेशन उसके बाद
- Personal Address में अपना पता भरें उसके बाद
- अपना सिक्योरिटी पासवर्ड बनाकर फॉर्म को सबमिट करें
- सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड रिसीव होगा जिसके माध्यम से आप लॉगिन करेंगे उसके बाद
- महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे- हाल का खींचा गया फोटो, सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करेंगे अपलोड करने के पश्चात आवेदन शुल्क जमा करेंगे
Central TET Online Form | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
हमने अपने अनुभव के आधार पर इस आर्टिकल के माध्यम से CTET Online New Registration 2022 के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपके मन में किसी प्रकार के कोई प्रश्न है तो कमेंट करें, अथवा सीधे ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”सीटीईटी ऑनलाइन अंतिम तिथि?” answer-0=”सीटीईटी का ऑनलाइन लास्ट डेट 24 नवंबर 2022 तक है” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”सीटीईटी का फॉर्म कैसे भरें?” answer-1=”सीटीईटी का फॉर्म इस https://examinationservices.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”सीटीईटी आवेदन शुल्क?” answer-2=”Category Paper-I or Paper-II Boath Paper-I&II General/OBC Rs. 1000/- Rs. 1200/- SC/ST/PH Rs. 500/- Rs. 600/-” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]