Computer Operator Recruitment Apply 2022: कंप्यूटर ऑपरेटर बनाने वाले के लिए अवसर ऐसे करें आवेदन

Computer Operator Recruitment Apply 2022: बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग के तरफ से कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है यह पद संविदा के आधार पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है यह नियोजन योगदान की तिथि से 1 वर्ष के लिए किया जाएगा कार्य अच्छा होने पर आवश्यकता अनुसार सेवा में बढ़ोतरी की जाएगी कंप्यूटर ऑपरेटर पद भरे जाने वाले उम्मीदवार इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी मिले

लेख का नाम Bihar Computer Typist Recruitment 2022
लेख का प्रकार Current Job
कौन आवेदन कर सकता है केवल बिहार राज्य के युवा आवेदन कर सकते है।
पद का नाम कम्पयूटर टंकक अर्थात् Computer Typist
रिक्त पदो की कुल  संख्या कुल 35 पदो पर भर्ती होगी।
आवेदन प्रक्रिया क्या है ऑफलाइन  माध्यम से आवेदन करना होगा।
किन आधारो पर उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा?
  • Computer Based Test ( CBT ),
  • Typing Test ( Hindi & English ) and
  • Interview
ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की अन्तिम तिथि क्या है? 17 नवम्बर, 2022 की दोपहर 3 बजे तक
आधिकारीक वेबसाइट यहां पर क्लिक करें

Bihar Computer Typist Recruitment 2022

पद का नाम श्रेणीवार रिक्त कुल पदो की  संख्या
टंकक ( कम्प्यूटर ) Computer Typist
  • अनारक्षित – 09 पद
  • आर्थिक रुप से कमजोर पद – 02 पद
  • पिछड़ा  वर्ग – 03 पद
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 04 पद
  • अनुसूचित जाति – 04 पद व
  • अनुसूचित जनजाति – 01 पद आदि।
रिक्त पदो की कुल संख्या 35 पद

आवेदन की आधिकतम आयु 1 सितम्बर, 2022  को होनी चाहिए?

  • अनारक्षित वर्ग ( पुरुष ) – 40 साल,
  • पिछड़ा वर्ग व अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( पुरुष व महिला ) – 43 साल,
  • अनारक्षित वर्ग ( महिला )- 43 साल और
  • अनुसूचित जाति / जनजाति ( पुरुष व महिला ) – 45 साल आदि।

उपरोक्त आयु सीमा को पूरा करके आप इस भर्ती मे, आवेदन कर सकते है।

Eligibility Computer Operator Recruitment Apply

  • सभी आवेदक कम से कम  12th  पास होना चाहिए,
  • आवेदक युवा के पास,  मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी ADCA Certificate  होना चाहिए,
  • आवेदक युवा की  25 WPM Typing Speed  in Hindi होनी चाहिए,
  • साथ ही साथ आवेदक युवा की 25 WPM Typing Speed ( Per Minutes Minimum With Accuracy )  in English  होना चाहिए,

Computer Operator Recruitment Apply- आवेदन कैसे करें?

  • Computer Operator Recruitment Apply 2022  में, आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Bio – Data  बनाना होगा,
  • अब इसके साथ आपको अपने सभी प्रमाण पत्र की  स्वअभिप्रमाणित Photo Copy और 2 Recent Passport Size Photo को Attach करना होगा और
  • अन्त मे, आपको अपने इन सभी दस्तावेजो को  निगम मुख्यालय, परिवहन भवन, वीर चन्द पटेल पटना  के कार्यालय में  17 नवम्बर, 2022  की  दोपहर 3  बजे तक स्वयं  या फिर निबंधिक डाक  द्धारा जमा  कर सकते है आदि।

उपरोक्त सभी Steps को Follow करके आप सभी आवेदक व युवा इस  भर्ती  में, आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Official Website Click Here
Download Notice Click Here

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”क्या पद के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है?” answer-0=”नहीं इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध नहीं है आपको ऑफलाइन आवेदन करने होंगे” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”कुल पदों की संख्या क्या है?” answer-1=”कंप्यूटर ऑपरेटर कुल पदों की संख्या 35 है” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”चयन का प्रक्रिया क्या है?” answer-2=”इस पद के लिए चयन का प्रक्रिया ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड (CBT) परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा या होगा” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

Leave a Comment