Civil Court Vacancy Online Apply 2022: इस वेबसाइट पर भारत में किसी भी राज्य में सरकारी नौकरी भर्ती आता है तो सबसे पहले अपडेट दिया जाता है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के तरफ से 8244 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं इस आर्टिकल में आवेदन करने की योग्यता आवेदन कैसे करना है आवेदन करते समय अपलोड किए जाने वाले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट एवं अन्य सभी जानकारी बताई गई है
सरकारी नौकरी ढूंढने वालों के लिए सुनहरा अवसर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Civil Court Vacancy Online Apply 2022) के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित हैं आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी नीचे देखें
अंत, में इस आर्टिकल के नीचे महत्वपूर्ण लिंक दी गई है जहां से आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर कोई भी जानकारी विस्तार से बताई जाती है इसीलिए हमेशा टाइप करें अपने मोबाइल में indiajobportal.in
Civil Court Vacancy Online Form 2022
बिहार विशेष सर्वेक्षण मानदेय आधारित संविदा पर नियोजन किया जाएगा इसके लिए उम्मीदवारों जो भारत के नागरिक हैं ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं इस में कुल पदों की संख्या विशेष सर्वेक्षण अमीन पद 8244 रखा गया है जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला, अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल है |
Category | Number of Posts |
अनुसूचित जाति | 1301 |
अनुसूचित जनजाति | 76 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 1422 |
पिछड़ा वर्ग | 917 |
पिछड़े वर्ग की महिला | 282 |
अनारक्षित | 3525 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 722 |
कूल | 8244 |
Eligibility– Civil Court Vacancy Online Form 2022
- बिहार राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं एआईसीटीई (AICTE) से संबंध तथा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त अभ्यार्थी के लिए सभी प्रकार के आरक्षण लागू होगा
- विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए शैक्षणिक योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा चाहिए
- Age Limit- दिनांक 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष रहना चाहिए

Selection Process
चयन की प्रक्रिया- मैट्रिक एवं डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक का वेटेज एवं डिप्लोमा में अधिकतम 90 अंक का वेटेज के आधार पर मेघा सूची का निर्माण किया जाएगा यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80% एवं डिप्लोमा में 70 % अंक प्राप्त है तो ऐसी स्थिति में वे वेटेज होगा- (80*70/100=8) एवं डिप्लोमा में (70*90/100=63) इस प्रकार कूल मिलकर वेटेज होगा 63+8= 71 मेघा सूचि का मार्क
Name of Department | Revenue and Land Reforms Department |
Date of Apply Online | 21/10/2022 |
Keyword | Civil Court Vacancy Online Apply 2022 |
Total No. of Posts | 8244 |
Last Date of Online | 16/11/2022 |
Educational Qualification |
|
मानदेय | 31000/- (मानदेय 24202.50 EPF and ESI सरकार का अंशदान -2797.50 मोबाइल लैपटॉप एवं इन्टरनेट ब्य की प्रतिमाह -4000/– (12 माह के लिए) |
Selection Process | Mark Basis |
Official Website | https://state.bihar.gov.in |
Apply Online Bihar Bhu-Sarvekshan Amin Bharti 2022
ऑनलाइन आवेदन मात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से होगा सभी आवेदकों से अनुरोध किया जाता है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सभी जानकारी को अच्छी तरह से समझने के बाद ही आवेदन करें
- आवेदन करने हेतु आवेदन इस https://state.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हो जाने पर आवेदक के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा
- जिसके माध्यम से आवेदन वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे उसके पश्चात महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स- Personal Details, Educational Details, Photo and Signature and Documents Upload करें
Civil Court Vacancy Online Apply 2022 | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
हमने अपने अनुसार इस आर्टिकल राजस्व एवं भूमि सुधार के तरफ से आई हुई सिविल कोर्ट के विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी बताइए अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करें या कांटेक्ट ई-मेल पर भेजें
Note- काउंसलिंग के समय आवेदक द्वारा अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन के अतिरिक्त नया तथा अन्य कोई डॉक्यूमेंट मान्य नहीं होगा इसीलिए सभी आवेदक + डॉक्युमेंट ऑनलाइन करते समय अपलोड कर रहे हैं या जो जानकारी दे रहे हैं वही डॉक्यूमेंट काउंसलिंग के समय लेकर जाएं
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से कुल पदों की संख्या कितना रखा गया है?” answer-0=”राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से विशेष सर्वेक्षण अमीन के कुल पदों की संख्या 8244 है” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”विशेष सर्वेक्षण अमीन आवेदन कब से शुरू है?” answer-1=”21 अक्टूबर 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”अमीन भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? ” answer-2=”राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के तरफ से विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयन की प्रक्रिया डिप्लोमा एवं मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर है” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]