Check Farmer Beneficiary Status 2022: इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे सरकार ने सभी के खाते में जिसने सूखाग्रस्त इलाकों को झेला है उन किसानो के खाते में सरकार ने 3500 रूपए भेज दी गई है इसका Check Farmer Beneficiary Status आप किस प्रकार से चेक कर पाएंगे इसकी जानकारी हमें लेख के माध्यम से देने वाले हैं तो जो लोग सरकार योजना एवं सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी समय पर पाना चाहते हैं वह हमेशा गूगल पर टाइप करें indiajobportal.in अंत, में इस आर्टिकल के नीचे महत्वपूर्ण लिंक दे दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप सीधे वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं
सितंबर और अक्टूबर महीने में सबसे अधिक क्षति किसानों का हुई है क्योंकि कहीं पर मौसम की बेरुखी से तो कहीं पर मौसम के सदाबहार होने से कहीं पर किसानों का फसल सूखा के कारण बर्बाद हो गया तो कहीं पर अधिक वर्षा के कारण फसल बर्बाद हो गया, जिन किसानों के खाते में पैसे आया है वह अपना Check Farmer Beneficiary Status जाकर चेक करें
सरकार उन किसानों को सहायता के रूप में फसल इनपुट योजना के अंतर्गत 11 जिलों में बर्बाद हुई फसलों को क्षतिपूर्ति 3500 रू के रूप में उनके खाते में डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से भेज दी गई Check Farmer Beneficiary Status किसानों के खाते में पैसा धनतेरस यानी 22 अक्टूबर 2022 से किसानों के खाते में जाना प्रारंभ हो गया है
Check Payment Status of PM Kisan 2022
कौन-कौन से जिलों को दिया गया इस योजना का लाभ
11 सूखाग्रस्त जिलों में 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों में स्थित 7841 राजस्व गांव में विशेष सहायता के रूप में प्रति परिवार ₹35 राशि भेजी गई इन जिलों में
- गया
- नवादा
- औरंगाबाद
- जहानाबाद
- नालंदा
- मुंगेर
- शेखपुरा
- लखीसराय
- जमुई
- भागलपुर एवं बांका शामिल है
आपके खाते में पैसा आया है या नहीं इसके बारे में कैसे पता करेंगे
आपदा प्रबंधन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही आप पता कर सकते हैं या जो ब्लॉक ऑपरेटर हैं उनके द्वारा यह जानकारी दिया जाएगा अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से दिया गया है या नहीं तो इसकी स्थिति आप अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल कर जानकारी ले सकते हैं
Check Farmer Beneficiary Status- डीजल अनुदान पैसा की स्थिति इस प्रकार से देखें
सूखा के कारण जिन किसानों ने डीजल अनुदान किए हैं उन किसानों का पैसा ऑनलाइन चेक होगा चेक करने की प्रक्रिया नीचे देखें डीजल अनुदान करते समय एक पावती प्राप्त होती है जो इस प्रकार से होती है
- डीजल अनुदान का पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट हुआ है कि नहीं इसे देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज पर आवेदन स्थिति पर क्लिक करें और dropdown-menu से डीजल अनुदान 2022 आवेदन स्थिति पर क्लिक करें
- क्लिक करने के पश्चात आगे का Page खुलेगा यहां पर डीजल अनुदान पावती में आवेदन संख्या मौजूद है (उपर देखे) जो यहां पर रहता है यह दर्ज करें

- तत्पश्चात सबमिट पर क्लिक करें आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या और स्वीकृत हुआ है इसका स्थिति भी बता देगा एवं आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट हुआ है या नहीं इसका भी स्थिति आप देख सकते हैं
Check Farmer Beneficiary Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
हमने अपने अनुभव के आधार पर डीजल अनुदान पेमेंट स्टेटस और फसल क्षति के अंतर्गत आने वाली सहायता राशि के बारे में चेक करने का तरीका बताया अगर आपके मन में किसी प्रकार की प्रश्न है तो कमेंट करें अथवा सीधे ईमेल आईडी पर भेजें
फसल क्षति के लिए सरकार कितना पैसा दिया?
प्रत्येक परिवार में किसानों के खाते में 3500 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजा गया
खाते में पैसा आया या नहीं कैसे देखें?
इसके लिए आप अपने बैंक जो आपदा प्रबंधन विभाग को दिए हैं उस बैंक का स्टेटमेंट निकाल कर चेक कर सकते हैं
डीजल अनुदान ऑनलाइन की आवेदन तिथि कब तक है?
31 अक्टूबर 2022 तक डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
पीएम किसान योजना के लिए 12वीं किस्त कब भेजा गया?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत ₹2000, 17 अक्टूबर 2022 को सभी पीएम किसान लाभार्थी के खाते में भेज दिया गया