Bij Anudan Online 2023 Bihar: जल्दी से आवेदन करें सस्ते सरकारी दामो पर मिल रहा है बीज ऐसे करें आवेदन

Bij Anudan Online 2023 Bihar: ऐसे किसान जो बीज अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है बीज अनुदान के अंतर्गत गेहूं, मसूर, चना, अलसी का बीज, राय सरसों, मसूर इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल के नीचे बताई गई है | तो जो किसान बीज अनुदान (Bij Anudan Online 2023 Bihar) के लिए आवेदन करना चाहते हैं नीचे दी गई आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको बीज अनुदान आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी मिल सके |

बीज अनुदान आवेदन करने के उपयोग किसान भाई अपने पास किसान पंजीकरण संख्या उपलब्ध अवश्य करवा दें | अगर किसान पंजीकरण संख्या आपको पता नहीं है तो आप इस प्रकार से पता कर सकते हैं किसान पंजीकरण जानने के लिए आपको अपना आधार संख्या का उपयोग करना पड़ेगा जो इस प्रकार से किसान पंजीकरण संख्या प्राप्त कर सकते हैं |

Bij Anudan Online 2023 Bihar बीज का मूल्य निम्नलिखित है

योजना का घटक फसल फसल की किस्म दर अनुदान (%) अनुदान / कि० ग्रा० अधिकतम सीमा
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना गेहूँ Other 40 0 36 20
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना मसूर Other 130 0 108 4
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना चना Other 96 0 86.4 8
विशेष दलहन एंड तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम चना Other 94.5 0 75.6 32
विशेष दलहन एंड तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम मसूर Other 128.9 0 92 16
विशेष दलहन एंड तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम राय /सरसो Other 115 0 88 2
विशेष दलहन एंड तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम अलसी का बीज Other 135 0 108 10
सब्सिडी बीज वितरण 10 वर्ष से कम गेहूँ Other 39 0 19.5 200
सब्सिडी बीज वितरण 10 वर्ष से अधिक गेहूँ Other 39 0 15 200
बीज अनुदान 10 वर्ष से कम मसूर Other 128.9 0 64.45 80
बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिक मसूर Other 128.9 0 25 80
प्रत्यक्षण मसूर Other 128.9 100 0 16
अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (मक्का – मसूर) मसूर Other 128.9 100 0 16
अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (गरमा मूँग + संकर मक्का) शंकर मक्का VQPM-9 112 100 0 8
प्रत्यक्षण खेसारी Other 70 100 0 32
फसल पद्धति आधारित प्रत्यक्षण गेहूँ Other 39 100 0 40
जीरो टिलेज (गेंहू) प्रत्यक्षण गेहूँ Other 39 100 0 40
फसल पद्धति आधारित प्रत्यक्षण गेंहू – मूँग गेहूँ Other 39 100 0 40
एन0 जी0 ओ / संस्थान द्वारा प्रत्यक्षण गेहूँ Other 39 100 0 40
बीज अनुदान 10 वर्ष से कम गेहूँ Other 39 0 19.5 200
बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिक गेहूँ Other 39 0 15 200

बीज अनुदान के लिए पंजीकरण संख्या कैसे प्राप्त करें

ऐसी किसान जो पहले से किसान पंजीकरण करा चुके हैं वह किसान बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ऐसे किसान जो पंजीकरण नहीं कराए हैं किसान रजिस्ट्रेशन पहले करा ले उसके बाद ही बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं किसान पंजीकरण करने की प्रक्रिया देखने के लिए यहां क्लिक करें जो किसान पंजीकरण किया है या नहीं पंजीकरण संख्या जानने के लिए नीचे दी गई निर्देश को पढ़ें

  • अपना पंजीकरण संख्या जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं अथवा
  • इस https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर पंजीकरण जाने पर क्लिक करें क्लिक करने के पश्चात आधार संख्या सेलेक्ट करें
  • अब यहां पर आवेदक अपना आधार संख्या नंबर दर्ज करें
  • और सबमिट बटन पर क्लिक करें अगर आपका पंजीकरण हुआ है तो पंजीकरण संख्या दिखाई देगा जो भी इस प्रकार से रहता है

bij anudan online form bihar

नया किसान पंजीकरण कैसे करें?

जिन किसानों के पास किसान पंजीकरण संख्या है सिर्फ वही किसान बीज अनुदान (Bij Anudan Online 2023 Bihar) के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर अभी तक पंजीकरण नहीं किया है तो यहां देखें पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया-

  • किसान पंजीकरण करने के लिए किसान के पास उसके नाम से किसी भी बैंक में खाता खुलाBij anudan online formहुआ रहना चाहिए
  • आधार कार्ड रहना चाहिए
  • मोबाइल नंबर रहना चाहिए
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/RegFarmer/ वेबसाइट पर जाना होगा
New Farmer Registration for bij anudan online
New Farmer Registration for bij anudan online
  • यहां पर किसान पंजीकरण पर क्लिक करें अथवा, आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं जहां पर आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की आवश्यकता पड़ेगी
  • अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो आप खुद से ओटीपी आधारित किसान पंजीकरण कर सकते हैं

How to Apply Bij Anudan Online 2023 Bihar?

जो किसान Bij Anudan Online 2023 Bihar के लिए आवेदन करना चाहते हैं नीचे दिए गए निर्देश को पढ़े और बीज अनुदान करें,Bij Anudan आवेदन करने के लिए इस पोर्टल पर जाएं यहां पर जाने के बाद वीज अनुदान पर क्लिक करें किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करें सर्च बटन पर क्लिक करें

bij anudan online bihar
bij anudan online bihar

अब यहां पर जितना मात्रा आप भी खरीदना चाहते हैं वह दर्ज करें अगर घर पर डिलीवरी करना चाहते हैं तो हाँ करें नहीं करना चाहते हैं तो नहीं करें और तभी तो बटन पर क्लिक करें आपका आवेदन सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा इस प्रकार से बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं

Beej anudan apply online

  • जवाब का आवेदन समिट हो जाएगा स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज आएगा जो इस प्रकार का रहता है

Bij anudan online form

Know Farmer Registration Number Click Here
New Farmer Registration Click Here
Bij Anudan Online Form 2022 Click Here

Leave a Comment