बिहार सरकार द्वारा मेघासोफ्ट के जरिए पोशाक प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति इत्यादि का पैसा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को दिया जाता है ! या ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया गया है जिसमें सभी छात्रों का डाटा है और इसके जरिए खाते में पैसा डायरेक्ट भेजा जाता है और जिन लोगों का कुछ प्रॉब्लम होता है
यह सभी रिपोर्ट इसने मिल जाएंगे जैसे कॉलेज स्कूल लिस्ट रिजेक्ट लिस्ट पेमेंट स्टेटस सभी जानकारी आपको स्टूडेंट का रहता है अगर आप क्लास 1 से बारहवीं तक के छात्रों का कुछ भी चेक करना चाहते हैं चाहे पेमेंट आया है या नहीं यानी कि पेमेंट स्टेटस रिजेक्ट लिस्ट या छात्रवृत्ति योजना में नाम सभी इस वेबसाइट के जरिए आप चेक कर सकते हैं चेक करने के लिए नीचे आपको लिंक दिया गया है
*IMPORTANT NOTICE*
- सभी विद्यालय को सूचित किया जाता है कि सभी विद्यालय SURVEY FORM की इन्द्री मेधासॉफ्ट (MedhaSoft) पोर्टल में दिनांक- 08.03.2022 तक अनिवार्य रूप से कर ली जाय।
- सभी विद्यालय को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 27.09.2021 से शैक्षिक सत्र 2021-22 में नए नामांकित एवं छूटे हुए छात्र-छात्राओं के आँकड़ों की इन्ट्री की सुविधा प्रदान कर दिया गया हैं ! अभीतक जिलों में जितने भी नये नामांकित एवं छूटे हुए छात्र-छात्राएं हैं, उनकी इन्द्री मेधासॉफ्ट (MedhaSoft) पोर्टल में दिनांक- 10.03.2022 (11:59 AM) तक अनिवार्य रूप से कर ली जाय।
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट का पेज खोल दिया गया है जो विद्यार्थी अभी सत्र 2021-22 में आपके विद्यालय में नामांकित या उपस्थित नहीं, आप कारण दर्ज करके छात्र को मेधासॉफ्ट पोर्टल से हटा सकते हैं।
- सभी विद्यालय को सूचित किया जाता है कि कक्षा 1 से 12 तक की सभी पाठ्य-पुस्तकें, पूरक सामग्री और वीडियो अब (bepclots.bihar.gov.in) तथा (e-LOTS Apps) एंड्रॉयड मोबाइल ऐप्प पर उपलब्ध हैं।सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि इसका अधिकाधिक उपयोग करें और अपनी पढ़ाई जारी रखें।
- शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न छात्रों से संबंधित योजनाओं का पैसा केवल विद्यार्थी या उसके पिता या उसकी माता के खाते में ही प्रदान किया जाएगा। माता या पिता के नहीं रहने पर ही विद्यालय में नामित अभिभावक के खाते में पैसा दिया जाएगा। और यह खाते केवल बिहार राज्य में स्थित बैंक शाखा से संबंधित होना चाहिए।
- मेधासॉफ्ट ई -लाभार्थी पोर्टल पर कोई भी सरकारी स्कूल अपने यहाँ के विद्यार्थियों की एंट्री ऑनलाइन खुद से या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर के करा सकते हैं ! इसके लिए पासवर्ड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय या ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है! अधिक जानकारी के लिए मेधासॉफ्ट ई -लाभार्थी पोर्टल http://medhasoft.bih.nic.in/ हेल्पडेस्क या ईमेल medhasofthelp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं ! विद्यार्थियों के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से केंद्रीयकृत प्रणाली द्वारा भेजने की योजना है !
- छात्र या उसके परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर की अनुमति है | स्कूल के प्रिंसिपल मोबाइल नंबर का उपयोग स्टूडेंट के लिए नहीं किया जाना चाहिए |
- केवल सरकारी स्कूल तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की ही अनुमति है | निजी अ-सहायताप्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की अनुमति नहीं है |
- विद्यार्थियों के डाटा एंट्री के पश्चात उनके दिए गए विवरण को स्कूल में उपलब्ध विवरण से मिलान कर ले !
- यदि कोई त्रुटि ऑनलाइन सूचना में है तो उसका करेक्शन कर ले !
- डेटा करेक्शन के बाद कक्षावार छात्र विवरण को ऑनलाइन सत्यापित करें ,ताकि खाता सत्यापन का कार्य किया जा सके !
Bihar Cass1 to 12 Scholarship Online
- मध्याहन भोजन योजना अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को परिर्वतन मूल्य (Conversion cost) की राशि उनके बैंक खाते में विकसित Medhasoft के माध्यम से अन्तरित करने हेतु दिशा निर्देशः- Bihar Class 1 To 12 Scholarship
- विद्यालय अपने DISE Code मोबाइल नम्बर तथा OTP के माध्यम से Login करेंगे।
- Login करने उपरांत student Detail के column में जाकर Mid Day Meal student entry को select करेंगे।
- इसके उपरांत विद्यालय की कक्षाओं (class) एवं section को select किया जाएगा।
- इसके उपरांत प्रदर्शित छात्र-छात्राओं की सूची के सामने मिड डे मील स्टूडेन्ट मार्क (Y/N) के column में पूर्व से ही ‘Y’अंकित है। इसमें जिन बच्चों को खाद्यान्न नहीं मिला है, उनके column में ‘Y’ को हटाकर ‘N’ अंकित कर देना है।
- इसके उपरांत अंतिम column में ‘All’ को select करना है।
- एक class में Y/N को entry पूर्ण कर ‘All’ बटन को select करने के उपरान्त save बटन पर click करना है।
- इसी प्रकार प्रत्येक वर्ग की Entry पूर्ण करनी है।
- शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न छात्रों से संबंधित योजनाओं का पैसा केवल विद्यार्थी या उसके पिता या उसकी माता के खाते में ही प्रदान किया जाएगा। माता या पिता के नहीं रहने पर ही विद्यालय में नामित अभिभावक के खाते में पैसा दिया जाएगा। और यह खाते केवल बिहार राज्य में स्थित बैंक शाखा से संबंधित होना चाहिए।
- सभी स्कूल वर्तमान स्थिति रिकॉर्ड के लिए यह पर क्लिक कर | (School Current Status Report)
- यदि आपके पास किसी भी समस्या के बारे में कोई प्रश्न है, तो इस (Help.MedhaSoft) लिंक पर क्लिक करें।
- सभी ब्लॉक और स्कूल को सूचित किया जाता है कि कृपया छात्र / छात्रा का उपस्थिति(Attendance) चिह्नित (Y / N) दर्ज करें।
- सभी ब्लॉक और स्कूल को सूचित किया जाता है कि कृपया छात्र / छात्रा का लाभार्थी विवरण(Beneficiery Mismatched) चिह्नित (Y / N) दर्ज करें।
Bihar Cass1 to 12 Scholarship Online
- मेधासॉफ्ट ई -लाभार्थी पोर्टल पर कोई भी सरकारी स्कूल अपने यहाँ के विद्यार्थियों की एंट्री ऑनलाइन खुद से या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर के करा सकते हैं ! इसके लिए पासवर्ड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय या ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है! अधिक जानकारी के लिए मेधासॉफ्ट ई -लाभार्थी पोर्टल http://medhasoft.bih.nic.in/ हेल्पडेस्क या ईमेल medhasofthelp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं ! विद्यार्थियों के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से केंद्रीयकृत प्रणाली द्वारा भेजने की योजना है !
- छात्र या उसके परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर की अनुमति है | स्कूल के प्रिंसिपल मोबाइल नंबर का उपयोग स्टूडेंट के लिए नहीं किया जाना चाहिए |
- केवल सरकारी स्कूल तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की ही अनुमति है | निजी अ-सहायताप्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की अनुमति नहीं है |
ऐसे स्कूल जिन्होंने विद्यार्थियों के विवरण का डेटा एंट्री को पूरा कर लिया है उनके लिए आवश्यक सूचना :- Bihar Class 1 To 12 Scholarship
- विद्यार्थियों के डाटा एंट्री के पश्चात उनके दिए गए विवरण को स्कूल में उपलब्ध विवरण से मिलान कर ले !
- यदि कोई त्रुटि ऑनलाइन सूचना में है तो उसका करेक्शन कर ले !
- डेटा करेक्शन के बाद कक्षावार छात्र विवरण को ऑनलाइन सत्यापित करें ,ताकि खाता सत्यापन का कार्य किया जा सके !
Student Payment List | Click Here |
Bank Account Rejected List of Student | Click Here |
Payment Status | Click Here |
Official Website | Click Here |