Anganwadi Apply Form 2022 Bihar: 47 जगहों पर सेविका/सहायिका की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन

Anganwadi Apply Form 2022 Bihar: बिहार में एक बार फिर अलग अलग 47 जगहों के लिए सेविका और सहायिका के पदों पर Vacancy का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं । अगर आप बिहार के निवासी हैं और सेविका या सहायिका Anganwadi Apply Form 2022 Bihar के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा खुशखबरी हैं । अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आप Offline के माध्यम से Apply कर सकते हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जिसका शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम हैं वे अभ्यार्थी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

Anganwadi Apply Form 2022 Bihar

बिहार सरकार के द्वारा निकली सेविका या सहायिका के पद पर निकली Vacancy में अगर आप आठवी या मैट्रिक पास है तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं । इस Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी नीचे बताया गया हैं। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इस Vacancy के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे- इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी आदि के बारे में नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Latest Update: बिहार आंगनबाड़ी सेविका सहायक Vacancy 2022 के लिए दिनांक 21/10/2022 से 11/11/2022 तक आवेदन कर सकते हैं जिसका आवेदन फॉर्म लिंक नीचे उपलब्ध है।

Navodaya Vidyalaya Bharti 2022: क्लर्क,चपरासी और विभिन्न पदों पर 8वीं 10वीं 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती

परियोजना का नाम बाल विकास परियोजना बिहार
आर्टिकल का नाम ICDS Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Vacancy 2022
कौन आवेदन कर सकता है केवल Lakhisarai के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
पद का नाम सेविका व सहायिका
जिला Lakhisarai
Application Starts From? 21/10/2022
Last Date of Application? 11/11/2022
Official Website https://lakhisarai.nic.in/

पंचायत के आधार पर Vacancy की जानकारी

परियोजना का नाम पंचायत का नाम
लखीसराय बिलौरी ,जानकीडीह , महेशलेटा , कुंदर , नगर परिषद, नगर परिषद, नगर परिषद ,बलगुदर ,महिसोना, नगर परिषद , नगर परिषद , नगर परिषद
सूर्यगढ़ा  चौराराजपुर , उरैन , सलेमपुर पूर्वी , उरैन , रामपुर, चन्दनपुरा, श्रीकिशुन
बड़हिया  नगर परिषद, लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर
हलसी  गेरुआपुरसंडा ,गेरुआपुरसंडा , बल्लोपुर, मोहद्दीनगर , परतापुर , बल्लोपुर, बल्लोपुर, भनपुरा
रामगढ़ चौक नोंगढ़ ,नोंगढ़ ,सुरारी इमामनगर , भवरीया , सुरारी इमामनगर, भवरीया, नंदनामा, सुरारी इमामनगर,सुरारी इमामनगर, तेतरह ,भवरिया , सुरारी इमामनगर तेतरहट , नंदनामा
पिपरिया  वलीपुर,वलीपुर , रामचंद्रपुर

Documents List for Anganwadi Apply Form 2022 Bihar

बिहार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका (ICDS Bihar Anganwadi Recruitment 2022) आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित कुछ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा जो इस प्रकार है

  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • आठवीं कक्षा का अंकपत्र
  • मैट्रिक कक्षा का अंकपत्र
  • मूल प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • विधवा प्रमाण पत्र ( विधवा अभ्यर्थी के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांग का अभ्यर्थी के लिए) इत्यादि।
anganwadi bharti 2022
anganwadi bharti 2022

How to Anganwadi Apply Form 2022 Bihar

यदि आप बिहार आंगनवाड़ी सेविका सहायक भर्ती (ICDS Bihar Anganwadi Sevika/Sahayika Vacancy 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को अच्छे से समझें।

  • Anganwadi Apply Form 2022 Bihar आवेदन करने के लिए जिले के अधिकारिक वेबसाइट से या बाल विकास परियोजना कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म का Pdf Download लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।
  • इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से भरे।
  • इसके बाद मांगे गए सभी Documents की स्व:अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र Photo Copy attach करना होगा
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को उसी बाल विकास परियोजना डंडारी में जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी है।

Computer Operator Recruitment Apply 2022: कंप्यूटर ऑपरेटर बनाने वाले के लिए अवसर ऐसे करें आवेदन

Start Date To Apply Online 21/10/2022
Last Date To Apply Online 11/11/2022
Form Download 
Click Here
Download Notification Click Here

FAQ-Anganwadi Apply Form 2022 Bihar

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”आंगनवाड़ी में कौन फॉर्म भर सकता है?” answer-0=”आंगनवाड़ी में वही लोग फॉर्म भर सकते हैं जो इन की शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं एवं जिस जिला में यह फॉर्म आता है उसी जिला के एवं उसी पंचायत और वार्ड के आवेदन इस फॉर्म को भर सकते हैं” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”आंगनवाड़ी ऑफिसियल वेबसाइट कौन सा है?” answer-1=”बिहार सरकार आंगनवाड़ी ऑफिसियल वेबसाइट का लिंग यह है http://icdsonline.bih.nic.in/” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

Leave a Comment